Loading election data...

हरगौरी मंदिर में बर्फानी बाबा का दर्शन कर निहाल हुए भक्त

हरगौरी मंदिर में कृत्रिम बाबा बर्फानी की प्रतिकृति बनाकर, लोगों को यह सुअवसर उपलब्ध कराया. जिस के बाद इस मानव निर्मित हिम शिवलिंग का दर्शन पूजन कर लोग धन्य हो उठे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:34 PM

ठाकुरगंज. मन की आस-साध पूरी हुई, जो श्रद्धालु बाबा के भक्त पारिवारिक, आर्थिक, स्वास्थ्य कारणों से दुर्गम हिमालय में स्थित बाबा अमरनाथ के हिम शिवलिंग का दर्शन-पूजन करने नहीं जा सके थे, उन्हें भी इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ. हरगौरी के भक्तों ने उन्हें इसका सुअवसर यहीं उपलब्ध करा दिया. कृत्रिम बाबा बर्फानी की प्रतिकृति बनाकर, लोगों को यह सुअवसर उपलब्ध कराया. जिस के बाद इस मानव निर्मित हिम शिवलिंग का दर्शन पूजन कर लोग धन्य हो उठे. इस दौरान हर-हर महादेव व बाबा बर्फानी की जय के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर में निर्मित बाबा बर्फानी के हिम शिवलिंग का सोमवार को देर रात तक हजारों लोगों ने दर्शन किया. बताते चले बाबा अमरनाथ की कृत्रिम शिव लिंग विधिवत पूजन अर्चन व रुद्राभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सोमबार शाम को ही खोल दी गई. इस दौरान शंकर भगवान की जय के नारों के साथ नगरवासियों के जयकारों से भक्तिमय वातावरण गूंजायमान हो गया. शहर सहित ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शाम से जो शुरू हुआ वो देर रात तक चलता रहा . कृत्रिम हिम शिवलिंग के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए प्रशासन द्वारा पुलिस व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी. आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य ठाकुरगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन में बाबा बर्फानी की प्रतिमा बनाई गई है. आयोजन कमेटी के अनुसार पिछले कई वर्षो से बाबा बर्फानी की कृत्रिम शिवलिंग को बनाया जा रहा है , जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त अपने परिवार के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजन करने के साथ अपने परिवार की सुख शांति की प्रार्थना कर रहे है. इस दौरान शिव भक्त गोपाल पारीख, नीना दास, रोशन शर्मा, प्रेम कुमार, आरती, स्वेता साह आदि सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version