अंतिम सोमवारी को शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

सावन माह की अंतिम सोमवारी को ले प्रखंड के सभी शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को ले भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:29 PM

पोठिया.सावन माह की अंतिम सोमवारी को ले प्रखंड के सभी शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को ले भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से श्रद्धालुओं की शिवालयों में लगी कतार देर शाम तक जारी रहा. इस मौके पर कई मंदिर परिसरों को भव्य तरीके से सजाया गया. शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की भीड़ देखी गई. सोमवार को पोठिया थाना से सटे शिव मंदिर प्रांगण में सुबह से ही महिलाएं पूजन सामग्री लेकर पूजा-अर्चना को पहुंचने लगीं. दिन चढ़ने के साथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती गई. इस मंदिर के अलावा देवी चौक, तैयबपुर,पोरंदरपुर,फला, नयाहट, रायपुर, खरखरी स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा. महिला व पुरुषों ने बेलपत्र, धतूरा, अच्छत, फूल, धूप व अगरबत्ती से पूजा-अर्चना की. पांचवी एवं सावन माह की अंतिम सोमवार होने के कारण शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर दोपहर तक चलता रहा. इस बीच श्रद्धालुओं की हर-हर महादेव की जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य संजीत साहा, डी लोकनाथ, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version