श्रद्धालुओं ने महानंदा नदी में किया स्नान व पूजा-अर्चना

किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत के एएमयू सेंटर के पास माघी पूर्णिमा बालू मेला में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:36 PM

किशनगंज. किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत के एएमयू सेंटर के पास माघी पूर्णिमा बालू मेला में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. यहां महानंदा नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने ईश्वर से कामना की. मेले का आयोजन हिन्दू-मुस्लिम धर्म के दोनों समुदाय के लोग मिलकर करते हैं. मेला परिसर में गंगा मां की अस्थाई प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जिसे पूजा के आयोजन के बाद नदी में विसर्जित कर दिया जाता है. मेले को लेकर पंडित जग नारायण महतो ने बताया कि माघ मास की पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन माघ मास के पूर्णिमा के दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. उन्होंने बताया कि यह मेला प्रत्येक वर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर महानंदा नदी के तट पर लगाया जाता है.जिसमें श्रद्धालु बंगाल सीमा से लेकर जिले के प्रखंडों से आते हैं. इस मेले में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद नदी में स्नान करते हैं. कुछ श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने के बाद अपने बच्चों का मुंडन कराने भी पहुंचते हैं. श्रद्धालु जयकिशन प्रसाद ने कहा की माघी पूर्णिमा में नदी में स्नान करने से आत्मा शुद्ध होता है और मनोकामना पूरा होती है. श्रद्धालु नदी में स्नान करने के बाद दही-चूड़ा का सेवन भी करते है इस बार मेले में अच्छी खासी भीड़ जुटी थी. कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज तो नहीं जा सका, लेकिन यही पर गंगा मैया मानकर श्रद्धा से डुबकी लगाने आया हूं. मेले में कई दुकानें लगी थी. कई तरह के झूले भी लगाए गए थे. वहीं सुरक्षा को लेकर सुबह सात बजे से ही मेला परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अवर निरीक्षक सुधीर कुमार की तैनाती मेला परिसर में की गयी थी. इसके अलावे मोजाबारी घाट में भी मेला लगाया गया था. मेले के आयोजन में अध्यक्ष तपन कुमार साह, शंभू साह,नासिर आलम, इफ़राज आलम सहित अन्य सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version