श्रद्धालुओं ने ओद्रा घाट में किया स्नान, काली मंदिर में की पूजा अर्चना

किशनगंज प्रखंड के बेलवा स्थित ओद्रा घाट पर शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:16 PM

बेलवा. किशनगंज प्रखंड के बेलवा स्थित ओद्रा घाट पर शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दूर- दूर से लोग ओद्रा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे. लोगों ने बेलवा स्थित ओद्रा घाट पर डोंक नदी में स्नान किया फिर बगल में स्थित काली मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की. ओद्रा घाट नदी से लेकर काली मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी. श्रद्धालुओं में महिला और बच्चे अधिक थे, काली मंदिर के समीप मेले जैसा माहौल था. मेले में एक तरफ जहां बच्चों के लिए झूला, और नाव लगे थे. वही दूसरी ओर महिलाओं के लिए साज व श्रृंगार की दुकानें भी सजी थी. श्रद्धालुओं में सिंघिया, मोतिहारा, टेंगरमारी, आलमनगर, सतिघटा, सालकी, कुलमनी और किशनगंज के लोग पहुंचे थे. वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर टेंगरमारी में आदिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इन लोगों ने अपने परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की एवं नृत्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version