महावीर के जयकारे के साथ शहर में जैन श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

महावीर के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:45 PM

ठाकुरगंज. त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की, अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो, बोलो महावीर स्वामी भगवान की, जय जय के जयकारे के साथ सोमबार को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी. इस अवसर पर रविवार को ठाकुरगंज में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान जैन धर्मावलम्बियों के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मो के लोग भी मोजूद थे. इस मौके पर दिगम्बर जैन मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना हुई. भगवान महावीर की 2623वीं जयंती के अवसर पर ठाकुरगंज में उत्साह पूर्ण माहौल देखा गया. जैन समुदाय के 24 वे तीर्थंकर माने जाने वाले महावीर की विशेष पूजा के साथ दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा अर्चना सहित विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए. सुबह के समय यहां चंदन से पूजा की गयी. इसी तरह महावीर जन्म कल्याण पूजा व आरती हुई. इसके बाद भोग चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया. वहीं सुबह 9 दिगंबर जैन मंदिर से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. यह हॉस्पिटल मोड़, मुख्य बाजार, महावीर स्थान, नेहरु रोड, मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर निकाली गयी शोभा यात्रा में ठाकुरगंज के सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा के अलावे भाजपा नेता अतुल सिंह, अनिल महाराज, मोहन जैन, दिलीप जैन, नरेश जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, संतोष जैन, पवन जैन, प्रदीप जैन, आनंद जैन,मनीष जैन, सर्वेश जैन, कैलाश जैन, गणेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नागराज नखत, राजेश करनानी, बिमल अग्रवाल के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version