भक्तों ने थिरानी धर्मशाला मंदिर में शिव के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप का किया दर्शन
सावन की दूसरी सोमवारी को जहां दिनभर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही. वहीं शाम में शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया.
भगवान का हुआ भव्य श्रृंगार किशनगंज. सावन की दूसरी सोमवारी को जहां दिनभर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही. वहीं शाम में शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया. भगवान के श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ शहर के विभिन्न मंदिरों में जुटी थी. शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया. इसके बाद आरती की गई. वहीं शहर के प्रसिद्ध थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को अर्द्धनारीश्वर भगवान का स्वरूप दिया गया था. इस दौरान दर्शन पूजन के लिए शाम में भक्तों का तांता लगा रहा. कतार में लगकर भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया. इस दौरान आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे. थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर में सुबह शाम विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है. पंडित रामप्रसाद शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना की जा रही है. पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ सुबह-शाम पूजा अर्चना एवं आरती की जा रही है. इस अवसर पर पंडित उत्तमचंद उपाध्याय, शिव प्रकाश शर्मा, विद्यानंद शुक्ला, शिवानंद शुक्ला, सीटू पांडे, मंतोष पांडे, जय कुमार मिश्रा, बाल मुकुंद झा, अरविंद झा, राजकुमार शुक्ला, अशोक झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है