नेपालगढ़ कॉलोनी में अखंड हरिनाम संकीर्तन से माहौल भक्तिमय, झूमे श्रद्धालु

पालगढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चौबीस प्रहर श्री श्री अखंड संकीर्तन का समापन गुरुवार की देर रात हो गया. इस दौरान भव्य जुलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला .

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:13 AM

किशनगंज.शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चौबीस प्रहर श्री श्री अखंड संकीर्तन का समापन गुरुवार की देर रात हो गया. इस दौरान भव्य जुलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला और नेपालगढ कॉलोनी स्थित तालाब में भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. जुलूस में बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे. मालूम हो कि सोमवार को अखंड संकीर्तन का शुरआत हुआ था और इसमें बंगाल के गंगारामपुर, हेमताबाद, कालियागंज, रायगंज सहित बिहार के कीर्तन मंडली शामिल हैं जो लगातार 24 घंटे “हरे रामा हरे कृष्णा” का जाप कर रही. इस दौरान पुजारी पार्थो चक्रवर्ती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों की सुख समृद्धि की कामना की गई. इससे आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रतिदिन सैकड़ों लोग संकीर्तन में शामिल हुए. इस दौरान श्री श्री अखंड संकीर्तन कमेटी को सफल बनाने में कमेटी के संतोष दास, मानिक पाल, बाबू लोध उमाशंकर सिंह, बप्पा दास, अविनाश चंद्र,विशाल दे, कानू भट्टाचार्य, प्रसन्जीत रॉय, कामू राय, विधान यादव, शंकर दास, शंभू शाह, सौरभ चक्रवर्ती, सुशांत शर्मा, मोना सरकार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version