मौजाबाड़ी स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन का डीजी ने लिया जायजा, जवानों ने उन्हें दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर

जल्द से जल्द भवन को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 7:35 PM

किशनगंज पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार शनिवार को किशनगंज पहुंचे जहां जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया. डीजी विनय कुमार ने किशनगंज प्रखंड के मौजाबाडी के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. उनके साथ एसपी सागर कुमार थे. उन्होंने वहां बन रहे कई भवनों का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन पुलिस लाइन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने रिजर्व ऑफिस, शस्त्रागार, परेड ग्राउंड, सिपाही बैरक, गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया. इनमें भी कई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इन्हें प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द भवन को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माणाधीन पुलिस लाइन के भवनों की गुणवत्ता की भी जानकारी ली. डीजी श्री कुमार ने पुलिस लाइन का निर्माण कर रहे निगम के इंजीनियर से भी जानकारी ली जिसमें निगम के महानिदेशक ने यह पूछा की अभी निर्माण को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है. कहां तक काम हुआ है. निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसे लेकर डीजी श्री कुमार ने इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिया. डीजी ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे तेजी लाएं. साथ ही जमीन नीचे रहने के कारण बांध निर्माण का भी निर्देश दिया. एसडीपीओ गौतम कुमार, यातायात डीएसपी राजेश कुमार,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version