किशनगंज.एसपी सागर कुमार ने सदर थाना के अवर निरीक्षक सूरज कुमार व धनपुरा के पिकेट प्रभारी जितलेश कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर किया है. दरअसल किशनगंज थाना कांड संख्या 103/23 में शहर से सटे रामपुर चेक पोस्ट के पास बीएसएफ के इंस्पेक्टर रैंक के एक व्यक्ति को 106 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. मामले में न्यायालय में विचारण चल रहा था. इस बीच न्यायालय के द्वारा पदर्श की मांग की गई थी जिसमें अंतर पाया गया. मामले में न्यायालय के द्वारा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. इसके बाद एसपी सागर कुमार ने मुख्यालय डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जांच रिपोर्ट के आधार ने फिलहाल दो पुलिस पदाधिकारियों को प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया. मालूम हो कि जितलेश कुमार 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक है व सूरज कुमार 2019 बैच के अवर निरीक्षक है.एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस के द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है जिसमें जांच में यह भी देखा जाएगा की आखिर किस परिस्थितियों में प्रदर्श में अंतर पाया गया. फिलहाल प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए दो पुलिस अवर निरीक्षकों को निलंबित किया गया है. साथ ही पूर्व के मालखाना प्रभारी से भी जवाब मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है