ठाकुरगंज. पिछले 17 महीने से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण कार्य कछुए की गति से चलने के कारण यात्रियों की मुसीबत बढ़ रही है. बताते चले पहले प्लेटफार्म संख्या दो को ऊंचा किया गया जिसके कारण वहां लोगो को तकलीफ हुई अभी प्लेटफार्म संख्या एक को ऊंचा किया जा रहा है इसके लिए प्लेटफार्म को तोड़ कर ऊंचा किया जा रहा है लेकिन मजदूरों की काफी कम संख्या के कारण काम को गति नहीं मिल पा रही है और हालात यह है कि काम शुरू हुए 17 माह हो गए लेकिन अभी तक प्लेटफार्म ऊंचा होने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है. बताते चले ठाकुरगंज स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक और सुंदर बनाने का काम शुरू है, लेकिन स्टेशन परिसर के अन्दर आधे-अधूरे निर्माण कार्य यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. गुरुवार को सिलीगुड़ी जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर जब आई तो ट्रेन की बोगी उसी स्थान पर रुकी जहां प्लेटफार्म ऊंचा करने के लिए तोड़ फोड़ की गई है जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताते चले कटिहार से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस इलाके के लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती है. इस ट्रेन के हर फेरे में सैकड़ो यात्री ठाकुरगंज उतरते हैं. चाहे नौकरी पेशा हो या व्यापारी वही विभिन्न ट्रेनों से दिल्ली मुंबई से आने वाले लोग भी इसी ट्रेन से ठाकुरगंज पहुंचते हैं ऐसे में सभी लोगों को पसंदीदा ट्रेन है यह ऐसे में इन यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन भारी परेशानी वाला था. भारी-भरकम सामान लेकर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उतरने वाले लोगो के लिए चुनोती थी. किसी तरह ट्रेन से तो उतर गए लेकिन उसके बाद भी चुनौती कम नहीं हुई. प्लेटफॉर्म परिसर के अन्दर फैली हुई निर्माण सामग्री, मलबा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया. जिसकी वजह से उनके लिए स्टेशन आना और ट्रेन पकड़ना या उतरना किसी बुरे अनुभव से कम नहीं है. स्टेशन पहुंच रहे यात्री जहां-तहां की गई खुदाई के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहीं सामान लेकर चले रहे यात्रियों के पैर आड़े-तिरछे बैरिकेड में फंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है