14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की यात्रा को ले कार्यक्रम स्थल का डीआईजी, डीएम, एसपी ने लिया जायजा

सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया प्रशेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल और किशनगंज जिला पदाधिकारी विकास राज ने ठाकुरगंज में कार्यक्रम स्थल कटहलडांगी गांव का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की.

ठाकुरगंज.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को किशनगंज आ रहे हैं. इस दौरान किशनगंज में उनके दौरे की शुरुआत ठाकुरगंज से होगी यहाँ करोडो की योजनाओं का शिलान्यास के बाद वे किशनगंज के हालामाला पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां वे विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ करोड़ों रुपये मूल्य के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया प्रशेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल और किशनगंज जिला पदाधिकारी विकास राज ने ठाकुरगंज में कार्यक्रम स्थल कटहलडांगी गाँव का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की. सुरक्षा व्यवस्था का लिया डीआईजी ने जायजा प्रगति यात्रा की तैयारी में कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है. गुरुवार को पूर्णिया प्रशेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर की जा रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ एसपी सागर कुमार भी मोजूद थे. उन्होंने सबसे पहले हेलीपेड , शिलान्यास स्थल , प्रदर्शनी स्थल के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे एसडीपीओ मंगलेश सिंह , थानाधय्क्ष मकसूद आलम को कई दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सीएम की यात्रा पर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के इंतजामों की गहन समीक्षा की . डीएम ने हर बिन्दुओ पर किया फोकस वही गुरुवार को सुबह होते ही जिला के आलाधिकारियो की टीम कार्यक्रम स्थल कटहल डांगी पहुंची. इस दौरान डीएम विशाल राज ने निर्माणाधीन हेलीपैड , मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का रूट मेप , निर्माणाधीन अमृत सरोबर के सोंदर्य करण के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले विभिन्न स्टॉल को लेकर व्यापक चर्चा की. इस दौरान डीडीसी स्पर्श गुप्ता , प्रशिक्षु आईएएस प्रधुम्न सिंह यादव , भूअर्जन अधिकारी संदीप कुमार , वरीय उप समाहर्ता अंकिता सिंह ,बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी आदि मोजूद रहे. बताते चले प्रगति संवाद यात्रा को लेकर तैयारी ठाकुरगंज मे जोर-शोर से चल रही है. यात्रा को लेकर गांव में दिन-रात विशेष सजावट की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. उन्हें समस्याओं के समाधान की भी उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें