23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने सदर थाने का किया निरीक्षण, कांडों के वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर दिया बल

डीआइजी ने सदर थाने का किया निरीक्षण

किशनगंज पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने मंगलवार को सदर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी सागर कुमार भी थे. सदर थाना पहुंचने पर जवानों ने डीआइजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया. डीआइजी ने कांडों की समीक्षा करने के साथ-साथ थाने की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया. डीआइजी ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. डीआइजी ने नए कानून को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एक जुलाई से नया कानून लागू हो चुका है. इससे पुलिस कर्मी वाकिफ हैं. नए कानून को इम्प्लीमेंट करवाने में पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अहम है. इसमें डिजिटल साक्ष्य पर विशेष जोर दिया गया है. डीआईजी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की. डीआईजी ने लंबित कांडों के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को प्राथमिकता में रखते हुए ससमय निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने सदर थाना में बने महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया. साथ ही कहा कि महिला संबंधित शिकायत को हेल्प डेस्क की महिला पदाधिकारी गंभीरता से लेंगी. इसके बाद डीआइजी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया. वहीं शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया. मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न करवाये जाने को थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने को कहा. निरीक्षण के दौरान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें