भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने भूतनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक, जिलेवासियों की सूख समृद्धि की कामना

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सोमवार की अंतिम सोमवारी पर किशनगंज के ऐतिहासिक भूतनाथ धाम स्थित भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का दर्शन कर जलाभिषेक किया .

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:27 PM

किशनगंज.बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सोमवार की अंतिम सोमवारी पर किशनगंज के ऐतिहासिक भूतनाथ धाम स्थित भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का दर्शन कर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने बेल पत्र, दूध, गंगाजल, धतूरा, फल, फूल अर्पित कर शिवलिंग पर अभिषेक किया. साथ ही जिलेवासियों की सुख शांति के लिए कामना की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए आपस मे मिलजुल कर रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में प्रभु की कृपा जिस पर हो जाए वो इंसान बहुत ही सौभाग्यशाली होता है. उन्होंने इंसान के जीवन मे सुख और दुख पर अपना विचार रखते हुए बताया कि जिसने हमें पृथ्वी पर भेजा है, अगर हम उसको भूल जाते है. जैसे मां पिता को भूल जाते है. उस प्रभु को भी भूल जाते है जिसने इंसान बनाकर पृथ्वी पर भेजा है तो हमें कष्ट मिलना स्वाभाविक हो जाता है. वहीं जब तक इंसान जीवित है अपने मां पिता और भगवान के प्रति वही आदर और सम्मान रखता है उसे सुख की प्राप्ति निश्चित होती है. उन्होंने भगवान भोले नाथ का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान शंकर ने सारा विष पान कर लिया और हमलोगों के लिए अमृत रखा. आज कलयुग है हमारे अंदर का विष निकल नहीं पाता है और हम इंसान जाति, धर्म और आपस में एक दूसरे के शिकायत और टीका टिप्पणी कर हम सभी अमृत सा मनुष्य जीवन व्यर्थ गवां देते है. इसलिए ऐसे चीजों को आज से ही त्याग करने व एक दूसरे को मदद और प्रेम कर इंसान रूपी जीवन को सार्थक बनाने का अपील की. श्री जायसवाल ने कहा कि भगवान तो एक साइंटिफिक शब्द है. जैसे भ अक्षर से भूमि यानी की धरती, ग से गगन यानी आसमान, व से वायु यानी हवा, आ से अनल यानी आग , न से नील यानी कि जल पंचतत्व का नाम ही भगवान है. जन्म हम पंचतत्व से लेते हैं और जब इस दुनिया से हम विदा लेते हैं तभी पंचतत्व में जाते है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब लोग मिलजुल कर रहे और जाति धर्म में ना बांटे सौहार्दपूर्ण वातावरण को ओर सभी लोग सुखी रहे. इस दौरान रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, भाजपा नेता अरविंद मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version