बाढ़ पूर्व तैयारी पर आपदा प्रबंध की बैठक में एडीएम ने दिये कई आवश्यक निर्देश
समाहरणाल परिसर स्थित महानंदा सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारी से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा समाहरणाल परिसर स्थित महानंदा सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक आहूत की गई. बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारी से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. उल्लेखनीय है की किशनगंज जिला मुख्यतः बाढ़ से प्रभावित है जिससे आपदा समय में निपटने के लिए मोटर बोट, नवपॉलीथिन शीट, लाइफ जैकेट इत्यादि सामग्रियों की उपलब्धता समय से पूर्व करना आवश्यक है. जिले की
महानंदा नदी तथा अन्य नदियां बारिश के मौसम में विकराल रूप धारण कर लेती है.इसलिए यह आवश्यक होता है की संभावित बाढ़ से पूर्व सुरक्षित स्थल को चिन्हित कर लिया जाए तथा वहां की जनता को बाढ़ के समय में उसे स्थान तक पहुंचाने का इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिया जाए और इसके लिए आवश्यक सभी सामग्रियां पूर्व से ही जुटा ली जाए. बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा आपदा से राहत के लिए पूरी लिस्ट के डाटा को तैयार करने का तथा नए नाम को जरूरत के हिसाब से जोड़ने का निर्देश दिया है. सभी एससी-एसटी, गर्भवती महिलाओं, वृद्ध महिल, / दिव्यांग व बच्चें का डाटा का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया. सभी खातों को आधार से अपडेट करवाने का निर्देश दिया. क्षेत्रवार वाट्स एप ग्रुप बनाने को भी कहा गया ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा सूचना का आदान प्रदान किया जा सके. प्रशिक्षित गोताखोरों की सूची का सत्यापन करवाने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ के समय प्रशिक्षित गोताखोरों की सहायता ली जा सके.
बैठक में सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडवार सरकारी और गैर सरकारी नाव की सूची उपलब्ध कराने एवं उनका मरम्मती करना सुनिश्चित करें. एडीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया मेजर चीजों के लिए लोकल सप्लाई को चिन्हित करें ताकि राहत सामग्री ससमय आपूर्ति की जा सके.
एडीएम ने पॉलीथिन शीट एवं नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं नदी तटबंधों की सुरक्षा एवं गश्ती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24 X 7 पैटर्न पर संचालित करने का भी निर्देश दिया.बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा अमरेंद्र कुमार पंकज के साथ प्रभारी पदाधिकारी,आपदा सुनीता कुमारी, जिला अग्निशामक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है