13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी के बचाव दल करेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद

एसएसबी 19 वीं वाहनी ठाकुरगंज की सीमा चौकी तवलवीटा में बचाव और राहत दल का गठन किया गया. जवानों ने आपदा के दौरान पीड़ित लोगों की सहायता और बचाव का प्रदर्शन किया.

ठाकुरगंज. एसएसबी 19 वीं वाहनी ठाकुरगंज की सीमा चौकी तवलवीटा में बचाव और राहत दल का गठन किया गया. जवानों ने आपदा के दौरान पीड़ित लोगों की सहायता और बचाव का प्रदर्शन किया. इस दौरान उप निरीक्षक राहत एवं बचाव दल राजेन्द्र कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय में बचाव और राहत दल बनाया गया है. जिसमें आधुनिक उपकरणों से लैस प्रशिक्षित कर्मी रखे गये हैं. उन्होंने बताया की एसएसबी जवानों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों जैसे बाढ़ग्रस्त इलाके में ग्रामीणों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, चोट लगे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाना, जीवन रक्षक तकनीक देने के तरीके, रस्सी के माध्यम से आपदा में फंसे व्यक्तियों के बचाव का तरीका, नाव के सहारे किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन तथा किस प्रकार हम अपने घरेलू समान जैसे टायर ट्यूब, खाली प्लास्टिक की बोतल, खाली गैलन, बड़े ड्रम, केले के पौधे एवं बांस के सहारे बाढ़ वाले स्थान को पार कर सकते है आदि की जानकारी से अवगत कराया गया. इस प्रदर्शन का जायजा लेने पहुंचे सहायक कमांडेंट (संचार) सज्जन चहल एवं सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ नीशा गरवा 08वीं वाहिनी सभी कार्यों का प्रदर्शन देखने के बाद समस्त राहत एवं बचाव दल के कार्मिकों को बधाई दी और प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने कार्यों में निपुण होने के साथ-साथ किसी भी आपदा का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं. वाहिनी के राहत और बचाव दल के द्वारा वाहिनी के कार्यक्षेत्र के अंदर किसी भी तरह की आपदा होने जैसे बाढ़, आगजनी, एवं हर आपातकाल में तो कार्य किया ही जाता है, साथ ही कार्यक्षेत्र के बाहर भी हमारे यह बहादुर जवान अपनी सेवाएं देते रहते हैं. कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक, हरदेव सिंह, उप निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक, प्रेम चंद रामोला सहित राहत और बचाव दल के समस्त कार्मिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें