ठाकुरगंज. श्रावणी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक ठाकुरगंज थाना में शनिवार को आयोजित की गई. बैठक में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. श्रावणी मेला को लेकर अधिक भीड़ वाले मंदिर पर मजिस्ट्रेट, महिला व पुरुष पुलिस की व्यवस्था के साथ- साथ ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर के पास से गुजरने बाले पथ पर बड़े वाहनों का परिचालन दूसरे रुट से किए जाने पर चर्चा की गई. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा ने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा कि मेले के दौरान भगदड़ ना मचे उसके लिए पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. महिलाओं की सुविधा के लिए ठाकुरगंज थाने में प्रयाप्त रुप महिला पुलिस पदाधिकारी बल है.मंदिर परिसर से लेकर उन्हें विभिन्न चौराहों पर तैनात किया जाएगा. बैठक में महिला भक्तों से यह भी अपील की गई कि महिला भक्त भारी भरकम जेवरात पहनकर मंदिर परिसर ना आएं. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी, बीडीओ अहमर अब्दाली, चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार , थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी अपर थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, राजेश करनानी, मुस्ताक आलम, अनिल महाराज, नंदलाल शर्मा राहुल कुमार सहित आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है