नयी पौध का सिंचन कार्यक्रम में बच्चों के सही पालन-पोषण पर हुई चर्चा

शहर के तेरापंथ भवन में नई पौध सिंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत गाकर इसका शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:39 PM

किशनगंज. शहर के तेरापंथ भवन में नई पौध सिंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत गाकर इसका शुभारंभ किया. स्थानीय महिला मंडल अध्यक्षा संतोष दुग्गड़ ने उक्त विषय को आज के युग में आति प्रासंगिक बताया और कई रोचक जानकारी दी. परीक्षा के समय होने वाले तनाव के समय बच्चे स्वयं को कैसे रखें संतुलित इस विषय पर मुख्य अतिथि मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ शालिनी प्रसाद ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. समय प्रबंधन सूत्र का प्रयोग,रहे सदा सकारात्मक सोच का योग विषय पर सुश्री देविका बैद (नीट वारंगल) ने कहा कि समय का इस प्रकार नियोजन करें कि बच्चों को परिवार के साथ समय मिल पाये. साथ ही उनके साथ सकारात्मक व्यवहार रखें. वहीं विधि बैद (आईआईटी खरगपुर)ने तीन प्रकार की पेरेंटिंग के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि माता-पिता बच्चों की सबसे बड़ी ताकत है. सबसे आवश्यक है कि अभिभावक अपने बच्चों को समझें. इसके बाद उपाषिका सूश्री सारिका जैन ने प्रेक्षाध्यान व प्राणायाम द्वारा किस प्रकार बच्चे अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं इस पर प्रकाश डाला. ममता बैद ने एक मनोरंजक गेम आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान शसुधा दफ्तरी एवं द्वितीय स्थान प्रभा बैद ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मंजू देवी दफ्तरी, प्रभा बैद, मंत्री ममता दुगड़,कोषाध्यक्ष तारा देवी पुगलिया आदि उपस्थित थी. चारों अतिथियों का महिला मंडल के द्वारा शाॅल उढाकर स्वागत किया गया. वहीं ममता बाफना ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती प्रभा बैद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version