जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिये कई आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष्र में आहूत की गई. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:15 PM
an image

किशनगंज.जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष्र में आहूत की गई. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई. जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, अंचल अधिकारी, ईओ आदि उपस्थित रहे. इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में सामान्य प्रशाखा के अंतर्गत सीएम डैश बोर्ड, लोकसभा, विधानसभा से प्राप्त प्रश्न व शून्य काल से संबंधित लंबित मामले आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि नवंबर महीने का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर निकासी की जाए एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर उसका वेतन स्थगित कर दिया जाए. सभी कार्यालय में अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशामक सामग्री जल्द लगवाने का निदेश दिया गया. बैठक में सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों को आपसी समन्वय के साथ त्वरित गति से पूर्ण करने का निदेश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी, कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, ईओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version