राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पूर्व एनडीए विधानसभा प्रत्याशी चंदन बागची एवं जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:50 PM
an image

किशनगंज.शहर के खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पूर्व एनडीए विधानसभा प्रत्याशी चंदन बागची एवं जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय प्रभारी चंदन बागची ने कहा कि पार्टी संगठन को पंचायत से बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है. प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में पचास हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. किशनगंज में अब तक लक्ष्य का पचास प्रतिशत हासिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा बिहार में संगठन और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष और आवाज उठाने वालों में जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत चंपारण की धरती से होने जा रही है. किशनगंज में भी एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. वहीं जिलाध्यक्ष मुख्तार अलाम ने कहा कि संगठन को और अधिक धारदार व मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे है. पार्टी का सदस्यता अभियान को लेकर उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता के रहे है. जल्द की प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. बैठक में जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, जिला महासचिव राजू पासवान, शमशेर आलम ,आबिद आलम, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुशीला टुडू, ओम प्रकाश राय, नूर आलम, सोहेल आलम, फिरोज आलम, नायाब आलम, राजू सोरेन, शमीम आलम आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version