11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी फुर्सत भी मेरी जान कभी बांहों को दीजिए…आज की रात..

जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को वॉलीवुड गायिका भाव्या पंडित ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी. गायिका भाव्या ने अपने गानों से मंत्रमुग्ध कर दिया.

किशनगंज. जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को वॉलीवुड गायिका भाव्या पंडित ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी. गायिका भाव्या ने अपने गानों से मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंनेथोड़ी फुर्सत भी मेरी जान कभी बांहों को दीजिए, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए, गीत गाकर सबका मन मोह लिया. इस गाने पर दर्शक भी झूमने लगे. इससे बाद पिया तू अब तो आजा, बोलो सुबह शाम, जीने के हैं चार दिन, जब भी कोई लड़की देखूं, जय-जय शिव शंकर, खाई के पान बनारस वाला, बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, घूमर-घूमर सहित डेढ़ दर्जन गानों के धुन पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद देर रात्रि तक कई फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. ध्यातव्य है कि मंगलवार की देर शाम तक चले स्थापना दिवस समारोह के प्रथम दिन काफी रंगारंग रहा. बॉलीवुड कलाकारों के साथ हास्य कलाकार की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्टेडियम परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रसूति दी. देर शाम मंच पर सबसे पहले बॉलीवुड गायक अतुल पंडित पहुंचे. अतुल पंडित ने 90 के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रसूति दी. तुमसे मिलकर ना जाने क्यूं,ये दिल दीवाना गीत गाकर सबका मन मोह लिया. पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आधे घंटे से ज्यादा समय तक गीतों की प्रस्तुति दी गई. अतुल पंडित बीच बीच में मंच से नीचे उतर कर गाने लगते थे. मंच से नीचे उतरने पर दर्शक भी आकर्षित हो रहे थे. इसके बाद हास्य कलाकार सुनील पाल मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही सुनील पाल ने अपने अंदाज में दर्शकों का अभिवादन किया।हास्य कलाकार ने भी अपने अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया. करीब 40 मिनट तक श्रोताओं को हंसाते रहे. सबसे अंत बोलीवुड गायिका तोरसा सरकार मंच पर पहुंची. तोरसा सरकार ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी. तोरसा सरकार ने नीले नीले अंबर पर,आंख मारे, रूप तेरा मस्ताना सहित कई फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी।वहीं कार्यक्रम के दौरान डीएम विशाल राज ने कलाकारों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई थी. कार्यक्रम में तीन अलग अलग दर्शक दीर्घा बनाए गए थे. शुरुआत का पहला व दूसरा दीर्घा पास वाले के लिए ही ऐलाव था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें