जिला जज, डीएम व एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण, कैदियों की सुरक्षा व दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ,डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने सोमवार की शाम मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:24 PM
an image

किशनगंज.जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ,डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने सोमवार की शाम मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडल कारा के अंदर विभिन्न वार्डो में व्यवस्था की पड़ताल की गई. जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों को क्या सुविधाएं दी जा रही है. इसकी पड़ताल की गई. बंदियों के वास्तविक स्थिति की भी पड़ताल की गई. वहीं जेल की साफ – सफाई आदि की व्यव्स्था को भी देखा गया. सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई. साथ ही बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई जेल में पुरूष और महिला वार्डों में व्यवस्था को देखा गया. साथ ही कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई. वहीं मंडल कारा में बंद बंदियों से मिलने आने वाले मुलाकाती को लेकर भी जानकारी ली गई. जेल के अंदर की वर्तमान व्यवस्था की स्थिति को देखा गया. डीएम विशाल राज ने कहा कि जिला जज व एसपी के साथ मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया है. मंडल कारा के अंदर विभिन्न वार्डो की व्यवस्था को देखा गया है. सुरक्षा को लेकर भी जो मानक रहते हैं उसे भी देखा गया है. किसी प्रकार का आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुआ है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि बोर्ड ऑफ विजीटर्स के सदस्य होने के नाते जिला जज, डीएम व उनके द्वारा मंडल कारा का निरीक्षण किया गया है और उच्च न्यायालय का जो दिशा निर्देश है उसी के मद्देनजर जेल मैन्युअल के आलोक में निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण संतोषजनक पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version