जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व समीक्षा समिति की बैठक में डीएम ने बैंक कर्मियों को दिये कई निर्देश

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आहूत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:25 PM

किशनगंज.ला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आहूत हुई. इस समीक्षा बैठक में ज़िले में स्थित बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, एमएसएमई, कृषि खंड, प्राथमिक क्षेत्र में किए गए कार्य, कृषि संबंध क्षेत्र में ऋण वितरण, जीविका समूहों का वित्त पोषण, पीएम रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमएफएमईए योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के कार्यों की गहन समीक्षा की गई. बैठक में एलडीएम इंदु शेखर ने बताया कि किशनगंज जिले के वर्ष 2024–25 की द्वितीय तिमाही सितंबर 2024 की अवधि में साख जमा अनुपात की उपलब्धि 76.70 प्रतिशत है. इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन बंधन बैंक का रहा. टेढ़ागाछ अंचल का इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. जिले के वर्ष 2024-25 की द्वितीय तिमाही सितंबर 2024 की अवधि में वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 49.45 प्रतिशत रही है. इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी बैंक का रहा. किशनगंज अंचल का इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. एमएसएमई में लक्ष्य के विरुद्ध 2024-25 की द्वितीय तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 29.26 प्रतिशत है जिसमे सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी का रहा. इसी क्रम में सबसे कम उपलब्धि इंडियन ओवरसीज बैंक का रहा जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा चिंता जाहिर की गई. कृषि खंड में लक्ष्य के विरुद्ध 2024–25 की द्वितीय तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 31.39प्रतिशत रही. सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक का रहा. जिन बैंकों की उपलब्धि 20 प्रतिशत से नीचे रही है उस पर जिला पदाधिकारी द्वारा चिंता जाहिर की गई एवं कम उपलब्धि वाले बैंकों को आत्म चिंतन कर बेहतर कार्य योजना बनाकर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. प्राथमिक क्षेत्र में दिया गया लक्ष्य के विरुद्ध 2024–25 की द्वितीय तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 51.81प्रतिशत रही. सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी का रहा. किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के क्षेत्र में जिले की स्थिति 2024–25 की द्वितीय तिमाही में उपलब्धि 63.0 प्रतिशत रही वहीं इस मद में किसानों को कुल 85682 रुपे कार्ड विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किया गया तथा इन रुपे कार्ड में से कुल 6099 सक्रिय है. कमर्शियल बैंकों में सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंक आफ इंडिया का रहा. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत फसल बीमा योजना कृषि विभाग द्वारा संचालित की जाती है. जिलाधिकारी के द्वारा एलडीएम के साथ-साथ सभी बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदकों का रिपोर्ट के साथ-साथ उनकी सूची पंचायत स्तर पर बनाने का निदेश दिया गया. डेयरी क्षेत्र में सात निश्चय अंतर्गत प्राप्त आंकड़ों से वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए द्वितीय तिमाही तक कुल लक्ष्य 38 के विरुद्ध 134 आवेदनों की प्राप्ति हुई है. डेयरी क्षेत्र में समग्र गव्य विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए द्वितीय तिमाही तक कुल 99 लक्ष्य के विरुद्ध 414 आवेदनों की प्राप्ति हुई है तथा इन आवेदनों की स्वीकृति लंबित है. डेयरी, मत्स्य, पशुपालन विभाग द्वारा प्राप्त किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु हर सप्ताह भारत सरकार के डीएफएस द्वारा ऋण वितरण का आयोजन किया जा रहा है इसका परिणाम अगली में तिमाही में परिलक्षित होगा. पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 800 के विरुद्ध 132 आवेदन को विभिन्न बैंकों द्वारा प्रेषित किया गया. उन आवेदन में से 131 आवेदनों को विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया है एवं 01 आवेदनों को अन्य कारण से अस्वीकृत कर दिया गया है. मत्स्य पालन के क्षेत्र में केसीसी योजना के तहत 2024- 25 के लिए द्वितीय तिमाही तक कुल 6 आवेदनों की प्राप्ति हुई है. जीविका समूहों का वित्त पोषण 2024-25 की द्वितीय तिमाही तक प्रथम क्रेडिट लिंकेज के रूप में कुल 436 आवेदन, द्वितीय क्रेडिट लिंकेज के रूप में 603 आवेदन, तृतीय क्रेडिट लिंकेज के रूप में 431 आवेदन तथा चौथी क्रेडिट लिंकेज के रूप में कुल 78 आवेदनों तथा इन सभी आवेदनों में कुल 4159.44 लाख रुपए की ऋण को स्वीकृति की गई है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिए गए लक्ष्य 135 के विरुद्ध 101 आवेदन स्वीकृत किया गया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय तिमाही तक पूरे जिले में कुल 52621 ऋण आवंटित किए गए हैं जिसकी राशि 38753.40 लाख रुपए की है. इन आवेदनों में से शिशु मुद्रा योजना में कुल 25345 आवेदनों में से 8820.58 लाख रुपए, किशोर मुद्रा योजना के तहत कुल 26807 आवेदनों में से 27138.53 लाख रुपए तथा तरुण मुद्रा योजना के तहत कुल 469 आवेदनों में से 2794.29 लाख रुपए की ऋण आवंटन की गई है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य संस्करण उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय तिमाही तक लक्ष्य 140 के विरुद्ध 1094 आवेदन की प्राप्ति हुई है इन आवेदनों में से 275 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है. प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत 2024- 25 की द्वितीय तिमाही में पूरे जिले में कुल 1796 ऋण आवेदनों में से 1455 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. स्वीकृत आवेदनों में से 1329 आवेदनों का ऋण भुगतान कर दिया गया है. एलडीएम द्वारा बताया गया कि ज़िले में पीएम सुरक्षा बीमा योजना से कुल 343890 व्यक्ति, पीएम जीवन ज्योति योजना से कुल 79195 एंव अटल पेंशन योजना से कुल 77445 लोग जुड़े हैं. बैंकिंग कार्य हेतु जिले में कुल 113 बैंक शाखा कुल 73 एटीएम एवं कुल 1225 ग्राहक सेवा केंद्र उपलब्ध है. बैठक मेंवरीय उप समाहर्ता बैंकिंग श्रीति कुमारी, एलडीएम इंदु शेखर, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एंव सभी बैंक के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version