25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज़िला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

अनुशासन व अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने एकाग्रचित होकर भाग लिया

किशनगंज खेल विभाग ,बिहार सरकार एवं बिहार राज्य प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में चार दिवसीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को समापन हो गया. विभिन्न विधाओं में खेल का आयोजन किया गया था . अंडर 14/17/19 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी अलग- अलग विधाओं में एथलेटिक्सख, कबड्डी, बॉलीबॉल,क्रिकेट,कुश्ती,योगा,शतरंज,फुटबॉल,बैडमिंटन, लांग जम्प, हाई जम्प,जेबलिंग थ्रो टेबल टेनिस खेलों में भाग लिया. सभी विजेता व उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को वरीय उप समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उपाधीक्षक, शारारिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. खेल पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने कहा कि अनुशासन व अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने एकाग्रचित होकर भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों को पारितोषिक ट्रॉफी ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. प्रहलाद कुमार ने कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीते है उन्हें आगामी होने वाले राज्य व अंतर जिला खेल खेलने का अवसर मिलेगा. लेकिन जो खिलाड़ी हारे है, उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. अपने प्रयास में कोई कमी नहीं लाते हुए अभ्यास जारी रखें. उनको भी एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने समापन दिवस पर कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है . यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है. खेल का महत्व यह है कि खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है. हमारा मानसिक तनाव कम होता है. और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते है. हमें नियमित रूप से समय निकालना चाहिये. ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ सुखी और सफल बना सके. खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान करते है.जब हम खेल में भाग लेते है तो हमे नियम और नियमितता का पालन करना पड़ता है. इससे हमारे अनुशासन संयम ओर नैतिक मूल्य विकसित होते है. सभी के उज्ज्वल भविष्य व शुभकामनाएं प्रकट किया. राष्ट्रगान के साथ खेल आयोजन का समापन हुआ. सफल आयोजन में प्रतिनियुक्ति सभी नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस बल, कोच टीम प्रभारी, शारीरिक शिक्षक व सहायक शिक्षक का भरपूर योगदान रहा. इस अवसर पर बीईओ शिला कुमारी, शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, जमील अहमद, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, अबुल फैज, मो आदिल, सलाउद्दीन, रवि कुमार, प्रिया हलदार, तृप्ति चटर्जी, कविता कुमारी, मनीष कुमार, इक़बाल हुसैन, शबाना, मामुनि खातून, बन्दन कुमार, अब्दुस समद व शारीरिक शिक्षक मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें