बैठक में एकल विद्यालय को और सुदृढ़ करने पर दिया गया जोर

शहर के फरिगोंला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास में जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष उत्तम मितल की अध्यक्षता सम्पन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:52 PM

किशनगंज. शहर के फरिगोंला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास में जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष उत्तम मितल की अध्यक्षता सम्पन्न हुई. बैठक में जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव ने जिले में चल रहे एकल विद्यालय को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया तथा वनवासी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रखण्ड प्रमुखों की संख्या विस्तार पर अपने बातों को समिति के सामने रखा. 26 दिसंबर को वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना दिवस के शुभ उपलक्ष पर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इस पर भी चर्चा हुई. इसी को लेकर आगामी 15 दिसंबर को जिला कार्यसमिति की बैठक रखी गयी है. छात्रावास के सितंबर व अक्टूबर माह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इस बैठक में प्रांतीय महिला प्रमुख मंगनी हेंब्रम जी, जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर कुमारी मीणा, छात्रावास समिति के सचिव डॉ निभा साहा, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव धन संग्रह के प्रमुख रेखा मिश्रा, प्रखंड प्रमुख मंगल, छात्रावास प्रमुख नागिन उराव इत्यादि की उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version