25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के दौरान उपद्रव, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिसकर्मी जख्मी

भारत बंद के दौरान अमरपुर थाना क्षेत्र में उग्र आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना में सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अनि राहुल कुमार सिंह, विक्की कुमार, सिपाही बादल कुमार, करण कुमार, रामप्रवेश कुमार, अंशु राज, आत्मा राम गोंड आदि जख्मी हो गये.

बांका. भारत बंद के दौरान अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव के समीप उग्र आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना में सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अनि राहुल कुमार सिंह, विक्की कुमार, सिपाही बादल कुमार, करण कुमार, रामप्रवेश कुमार, अंशु राज, आत्मा राम गोंड आदि जख्मी हो गये. सभी जख्मी पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. उधर थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है. घटना में शामिल सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दुकानों में तोड़-फोड़, पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज बांका में भारत बंद का असर व्यापक रूप से देखा गया. खासकर अमरपुर में इसका प्रभाव सबसे अधिक था. बुधवार को भारत बंद के दौरान स्थिति ऐसी बन गयी की पुलिस को अमरपुर में लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर पथराव भी हुआ है. नौ पुलिसकर्मी घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, बिहार फुले आंबेडकर युवा मंच के बैनर तले अमरपुर थाना क्षेत्र के महादलित समुदाय के लोगों ने आरक्षण से संबंधित मुद्दे को लेकर खेमीचक, इंगलिशमोड़, कुल्हड़िया चौक के समीप मुख्य सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. इस दौरान आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम से मुख्य सड़क के दोनों ओर छोटी व बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. खेमीचक गांव के समीप बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष बिपिन कुमार दास के नेतृत्व में जारी जाम के दौरान आंदोलनकारी उग्र हो गये. टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. दोपहर के बाद सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी बाजार बंद कराने अमरपुर बस स्टैंड पहुंच गये. यहां अर्जुन साह की फल दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे. विरोध करने पर कार्यकर्ताओं ने अर्जुन साह के पुत्र बादल कुमार व मनीष कुमार की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. आंदोलनकरी इतने पर ही नहीं रुके. बस स्टैंड स्थित शिवम राज मिष्ठान्न भंडार में तोड़-फोड़ करते हुए दुकान में रखे रसगुल्ले सड़क पर फेंक दिये. बड़ेलाल मिष्ठान्न भंडार, विकास वस्त्रालय, शंकर बर्तन भंडार समेत आधे दर्जन दुकानों की कुर्सी आदि तोड़ दी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार अन्य पुलिस बल आंदोलनकारी को समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, आंदोलनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. पुलिस के बचाव में बाजारवासी कूद गये. हालात बिगड़ता देख एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी वज्र वाहन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन आंदोलनकारियों ने पथराव जारी रखा. घटना में कुछ पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस बीच दो हवाई फायरिंग की भी चर्चा है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसके बाद आंदोलनकारी भाग खड़े हुए. घटना स्थल से करीब आधा दर्जन से अधिक आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर कटाेरिया में बंद के दौरान हिंसक झड़प हुई है. बंद समर्थकों व दुकानदारों के बीच हुई लड़ाई में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल कटोरिया में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें