चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता में दिव्यांशु बने चैंपियन
निःशुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता में कुल 72 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया.
प्रतिनिधि, किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खगड़ा स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला में रविवार को एक निःशुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अपने जिले के अत्यंत प्रतिभावान खिलाड़ी एवं पिछले कई प्रतियोगिताओं के विजेता दिव्यांशु कुमार सिंह सर्वोच्च 7 में से 6 अंक अर्जित कर चैंपियन बने. उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता में कुल 72 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. दिव्यांशु के बाद 5 अंक प्राप्त कर सौरभ कुमार, रित्विक मजूमदार, आयुष कुमार, रोहन कुमार, चेतन दुगर एवं अमन कुमार गुप्ता क्रमश: दूसरे से 7वें स्थानों पर काबिज हुए. दीपांशु कुमार सिंह एवं रचित बिहानी 4.5 अंक अर्जित कर पाने के कारण उन्हें 8 वां एवं 9 वां स्थान प्राप्त हुआ. वहीं 4 अंक के साथ मुकेश कुमार, दीपांकर बर्मन, सुरोनोय दास, मोहम्मद अमानुल्लाह ,अंशुमन राज, सानिया परवीन, तराशा कुमारी, हार्दिक प्रकाश, ज्योति कुमारी, धान्वी कर्मकार, दिव्यांश सेठिया, पलचीन जैन, केशव मित्तल एवं ऋषभ आनंद क्रमशः 10 वें से लेकर 23 वें स्थानों पर रहे जबकि 3 अंक के साथ अनुज सिंह, आयुष आनंद, सार्थक कुमार, शरद बियानी, जयश्री प्रभा, विवान दे, हिमांश जैन, दिव्यांश दर्श, दर्श चितलांगिया, नैतिक साहा, गौरव कुमार, अनंत कर्ण, बृजराज धर, मल्का फात्मा, सिद्धि सेठिया, तनय अग्रवाल, आदर्श भास्कर, रौनक साहा, काव्या जैन एवं सार्थक आनंद को क्रमशः 27 वें से लेकर 46 वें स्थानों पर संतोष करना पड़ा. इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं के बीच कुल 1500 की इनामी राशि वितरित की गई. इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार, अभिभावक रंजीत मजूमदार एवं अन्य कई अभिभावकों ने अपना अपना हाथ बंटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है