किशनगंज. लखीसराय के खेल भवन में बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता : 2024 संपन्न हुआ. राज्य-स्तर के इस शीर्ष शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के सभी 38 जिलों से जिला-स्तर पर चयनित शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य चोटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में किशनगंज जिले से भी दिव्यांशु कुमार सिंह एवं रोहन कुमार शामिल थे. इनमें से कुल 83 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने जिले के शतरंज खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह ने सर्वाधिक नौ में से सात अंक अर्जित कर महत्वपूर्ण चौथा स्थान प्राप्त किया. इस योग्यता के आधार पर वे सीनियर राष्ट्रीय- स्तर के प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय- स्तर के टीम चैंपियनशिप में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित हुए. वहीं रोहन कुमार छह अंक के साथ 16 वें स्थान पर रहे. इस आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ तथा खिलाड़ी के कोच व मेंटर कमल कर्मकार ने दी. अपने खिलाड़ी का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि दिव्यांशु स्थानीय इंटर हाई स्कूल के छात्र हैं. पिछले कई वर्षों से वे जिला- स्तर पर एवं बाहर के अन्यान्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले 28 वर्षों में यह पहला अवसर है कि सीनियर राज्य-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के किसी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु पात्रता अर्जित की है. जिला शतरंज संघ परिवार के डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डॉ राजकरण दफ्तरी, डॉ इच्छित भारत, सुशांत गोप, ए कविता जूलियाना, धनंजय जायसवाल सहित दर्जन अन्य पदाधिकारियों ने दिव्यांशु को उनकी इन उपलब्धियां पर बधाई दी है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है