10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली, श्रद्धापूर्वक हुई गणेश-लक्ष्मी की पूजा, रात भर रही पटाखों की गूंज

दीपों का त्योहार दीपावली जिले भर में परंपरागत तरीके एवं हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.

किशनगंज.दीपों का त्योहार दीपावली जिले भर में परंपरागत तरीके एवं हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. यूं तो इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. लेकिन गुरूवार को जैसे ही शाम ढली, पूरा जिला रोशनी के आगोश में समा गया. लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी को और बढाया. इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. गुरूवार की शाम को हर ओर धूम- धड़ाका वाला माहौल दिखा. शाम होने के साथ ही सबसे पहले लोगों ने मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की. इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ ही एक दूसरे को दीपावली की बधाई देने का क्रम आरंभ हो गया. यह देर तक चला. यूं तो प्रशासन की ओर से इस बार आतिशबाजी के नियमें भी लोगों के उत्साह के आगे ये चीजें पीछे छूटती दिखी.इस अवसर पर मंदिरों को भी भव्य रूप मे सजाया गया था. जहां शाम से ही भक्तों के आने का क्रम शुरू हो गया था.

बच्चों ने जमकर फोड़े पटाखे

ऑफिस हो या घर, सड़कें हो या गलियां, हर जगह रोशनी ही रोशनी. लाल, पीली, नीली, हरी जितने रंग, उतनी छटा. उत्साह और उमंग का संगम. कहीं दरवाजे पर रंगोली तो कहीं पटाखें. कहीं लहंगे तो कहीं कुर्ता और पायजामा चूड़ीदार. बच्चों की किलकारियां तो बड़े-बुजुर्गों की तैयारियां. पुआ-पकवान की खुशबू अलग से.

अमावस्या की काली रात रोशनी से जगमग हो उठा इलाका

दीपावली को लेकर हर ओर उत्साह शाम होते ही रोशनी से नहा उठा गांव से शहर. हर घर सजावट.

बाजारों में उत्साह और उमंग के साथ सराफा, बर्तन, – मिठाई, कपड़े आदि की दुकानें सजी रही. कई दिन पहले से ही बाजारें गुलजार रही. जिधर, देखिए उधर धूम- धड़ाका वाला माहौल. रात भर चहल- पहल का वातावरण बना रहा. कारोबार जगत मां लक्ष्मी के आगमन को लेकर रात भर अपने प्रतिष्ठानों में धन, धान्य वैभव के प्रतीक अर्थात माता लक्ष्मी की आराधना में जुटे रहें. प्रशासन की सख्ती के वजह से इस बार ताश के खेल पर लगाम लगा रहा. इसके वावजूद लोगों ने रात भर जागने के लिए छोटी-छोटी टोली बनाकर ताश खेलकर समय व्यतीत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें