सतकर्ता अभिचेतना सप्ताह का हुआ शुभारंभ, डीएम ने अधिकारियों ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की दिलायी शपथ

जिलाधिकारी विशाल राज की उपस्थिति में भ्रष्टाचार उन्मूलन और ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 8:37 PM

किशनगंज. ज़िला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल राज की उपस्थिति में भ्रष्टाचार उन्मूलन और ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली. इसके तहत नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे और ईमानदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करने, ना रिश्वत देंगे और लेंगे, कार्य में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और निष्पक्षता को बनाए रखने, कानून, नियमावली एवं अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करने, अपने कर्मचारियों के लिए नीति-संहिता को अपनाने, कर्मचारियों को उनके कार्य नियमों और कर्तव्यों के प्रति सुग्राही बनाने, समस्या समाधान और सूचना प्रदाता तंत्र का निर्माण करने और सभी संबंधित पक्षों और समाज के अधिकारों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा ली गयी. आइए, हम सभी मिलकर अपने कार्य में पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा बनाए रखें. बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त एवं उन्नत बनाएं. विदित हो कि दिनांक 28 अक्तूबर से 03 नवंबर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पदाधिकारियों द्वारा सत्यनिष्ठा के उच्चतम आदर्श के प्रति वचनबद्धता का प्रतिज्ञान लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version