सीएम की यात्रा को ले डीएम व एसपी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर किशनगंज पुलिस भी सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. सुरक्षा को लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:21 PM

किशनगंज.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर किशनगंज पुलिस भी सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. सुरक्षा को लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा कई स्तर पर रहेगी जिसे लेकर एसपी सागर कुमार रणनीति तैयार कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर जो मानक है उसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. जिस स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है वहां भी पूर्व से ही पुलिस की निगरानी रहेगी. मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्गों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में निगरानी बरतेंगे. वहीं संभावित कार्यक्रम स्थल का प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी लगातार मुआयना कर रहे है. इधर शुक्रवार को भी डीएम विशाल राज,एसपी सागर कुमार के साथ प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने खगड़ा हवाई अड्डा का जायजा लिया.डीएम व एसपी ने हवाई अड्डे में सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एहतियातन हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि वीवीआईपी के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ वन, एसडीपीओ टू व सभी डीएसपी को भी दिशा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version