रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम विशाल राज ने प्लेस ऑफ सेफ्टी में बच्चों के साथ मनायी दीपावली

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम विशाल राज ने प्लेस ऑफ सेफ्टी के बच्चों के साथ दीप जलाकर एवं मिठाई खिलाकर तथा पाठ्य सामग्री व उपहार देकर दीपावली का त्योहार मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:44 PM

किशनगंज.दीपावली के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा जुलजुली स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में धूमधाम से दीपावली उत्सव मनाया गया. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम विशाल राज ने प्लेस ऑफ सेफ्टी के बच्चों के साथ दीप जलाकर एवं मिठाई खिलाकर तथा पाठ्य सामग्री व उपहार देकर दीपावली का त्योहार मनाया. बच्चे उन्हें देखकर काफी उत्साहित दिखे. इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कमिटि के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत, वरीय उप समाहर्ता रवि शंकर तिवारी, धनंजय जायसवाल, सुमित साहा व रेडक्रॉस के अन्य सदस्य मौजूद थे. इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि दीपावली रोशनी और खुशियों का प्रतीक है. यह पर्व हमारे जीवन में बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर रोशनी की जीत का प्रतीक है. दीवाली खासकर बच्चों के लिए बेहद खास होता है. उन्होंने सभी बच्चे को बधाई व शुभकामनाएं दी. चेयरमैन डॉ इच्छित भारत ने बच्चों को दीपावली की बधाई दी उन्हें अपने परिवार की कमी न हो इस उपलक्ष्य पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दीपावली “जिला सुरक्षित स्थान ” में मनाने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि यह पर्व खुशी का पर्व है. इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिये.

रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मन को काफी संतोष मिलता है. यहां दीपावली मनाये जाने से बच्चों के चेहरे खिल उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version