16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिला अभिलेखागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखागार की स्थिति, संग्रहण प्रक्रिया और दस्तावेजों की सुरक्षा के उपायों का गहन मूल्यांकन किया.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिला अभिलेखागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखागार की स्थिति, संग्रहण प्रक्रिया और दस्तावेजों की सुरक्षा के उपायों का गहन मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखागार में रखे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों और रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के अभिलेखागार का रख-रखाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह जिले और नागरिकों के अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संग्रहण स्थल है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभिलेखागार के प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और हर दस्तावेज की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकी उपायों का इस्तेमाल करें. डीएम ने अभिलेखागार के कामकाज में सुधार लाने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा, उन्होंने जनता की सुविधा के लिए अभिलेखागार से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन करने पर विचार करने की बात कही, ताकि नागरिकों को त्वरित और सरल तरीके से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त हो सकें.इस निरीक्षण के दौरान एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला अभिलेखागार पदाधिकारी अंकिता सिंह एवं अभिलेखागार के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें