गलगलिया(किशनगंज). जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सोमवार की रात 8 बजे गलगलिया चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि एनएच 327ई होकर गलगलिया में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की पूरी जांच की जायेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस चेकपोस्ट को मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत 12 सदस्यों की टीम गठित की गई है जिसमें सभी प्रर्वतन संबंधी विभागों को एक साथ कार्य करने में आसानी होगी. इसके लिए परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खनिज संसाधन विभाग, राजस्व विभाग को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया. चेकपोस्ट पर 24×7 सतत् निगरानी रखा जायेगा. इसके लिए सीसीटीवी अधिष्ठापन आवश्यक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं अत्याधुनिक मशीनों का अधिष्ठापन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है