किशनगंज .जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना से संबंधित अन्य योजना की गहन समीक्षा की गई. जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कबीर अंत्येष्टि योजना में लक्ष्य 1394 है जिसमें 896 मामलों का निष्पादन किया गया हैं एवं मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में 22 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया. आईसीडीएस के अंतर्गत कन्या उत्थान योजना, मातृ वंदना योजना, शौचालय से संबंधित मामले, एवं पेयजल से संबंधित मामले की गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी के द्वारा कन्या उत्थान योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभुक को लाभ पहुंचने का निदेश दिया गया. इस बैठक में जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, एवं वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, बीपीआरओ, सीडीपीओ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है