डीएम ने हरी झंडी दिखाकर परिवहन विभाग के जागरूकता को किया रवाना
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने परिवहन विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीटीओ अरुण कुमार, रेड क्रॉस सोसाईटी के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने परिवहन विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीटीओ अरुण कुमार, रेड क्रॉस सोसाईटी के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार जागरूकता रथ सभी प्रखंडो में जाकर परिवहन नियमों की जानकारी देकर लोगो को जागरूक करेगा. इस अवसर पर डीटीओ अरुण कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक माह तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए विभिन्न सड़कों पर चिंहित एक्सीडेंट जोन में आवश्यक सुधार किया जा रहा है. इसके अलावे विभाग के द्वारा अन्य कई जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से सावधानी पूर्वक यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है. डीटीओ ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है