ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द कराने का डीएम ने दिया निर्देश, लोगों को आस

ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द कराने का डीएम ने दिया निर्देश, लोगों को आस

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2020 9:12 AM

किशनगंज: सोमवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी के द्वारा पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की गयी. जिसमें डीएम के द्वारा सड़कों पर सघन जांच अभियान चलाए जाने, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. डीएम ने बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक तथा यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह लगातार सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच करें तथा बिना मास्क, बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट वाले सवारी को फाइन करना सुनिश्चित करें.

फाइन एवं वाहन जांच से संबंधित प्रतिवेदन साप्ताहिक स्तर पर प्रत्येक थाना से प्राप्त करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. बिना हेलमेट या मास्क के किसी भी वाहन सवार को पेट्रोल या डीजल किसी भी पेट्रोल पंप के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाये इसकी सुनिश्चितता जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. ब्लैक स्पॉट जेबरा क्रॉसिंग एवं बस स्टैंड के सामने रंबल स्ट्रिप लगाने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता जैसे एनएचएआई,आरडब्ल्यूडी वन एवं आरडब्ल्यूडी दो को निर्देशित किया गया.

जिला पदाधिकारी के द्वारा सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाये गये दुकानों ठेला वेंडरों को व्यवस्थित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज एवं पुलिस उपाधीक्षक किशनगंज को दिया गया. टेंपो स्टैंड की जमीन को चिह्नित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. सदर अस्पताल किशनगंज में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण को लेकर सिविल सर्जन को अविलंब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

जिला पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों से फीडबैक लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को जारी किये गये ताकि सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं में कमी की जा सके एवं जरुरतमंद लोगों को तत्काल सहायता दी जा सके. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज पुलिस उपाधीक्षक अजय झा, एसएसबी समादेष्टा, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी वन एवं 2, सिविल सर्जन किशनगंज,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा सहित कई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version