किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय आधार समिति की मासिक बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त आधार एजेंसी के प्रतिनिधियों को विभाग के द्वारा आधार निर्माण एवं आधार से संबंधित अन्य कार्याें के लिए निर्धारित दर के अनुरूप ही लाभुकों से राशि लेने का निदेश दिया गया. इसके साथ-साथ 0-05 वर्ष के बच्चें का आधार इनरोलमेण्ट बढ़ाने का निर्देश दिया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा अधिष्ठापित आधार केन्द्रों का जांच विहित प्रपत्र में प्रतिमाह करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा आधार निर्माण हेतु किये गये ऑनलाईन आवेदन का ससमय स्थलीय जांच कर पोर्टल पर स्वीकृत करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी व राजस्व पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में सभी एजेंसी को विभाग द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लिये जाने के मामला प्रकाश में आने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड में कम से कम दो एसीपी टाइप आधार सेंटर संचालित कर सभी प्रखंड के बीडीओ को आधार कार्ड केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.जिला परिवहन कार्यालय के पुराने बिल्डिंग में संचालित आधार केंद्र जर्जर होने की स्थिति में भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल से इसका जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक डीआरडीए शशिम सौरभ मणी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है