शिकायत मिलने पर इंटर लॉकिंग कार्य की डीएम ने करायी जांच

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को वाटसअप के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आलोक में टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाटगांव के उच्च विद्यालय मैदान के चारों ओर किये जा रहे इंटर लॉकिंग कार्य की जांच कराई गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:09 PM

किशनगंज .जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को वाटसअप के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आलोक में टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाटगांव के उच्च विद्यालय मैदान के चारों ओर किये जा रहे इंटर लॉकिंग कार्य की जांच कराई गई. जांच के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड टेढ़ागाछ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा बताया गया की वर्णित योजना अपूर्ण है. अत्यधिक बारिश के कारण जल जमाव हो जाने से आंशिक रूप से इंटर लॉकिंग क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त स्थल पर जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कर पुनः मरमत का कार्य करवाया जायेगा।इसके साथ ही मैदान के समतलीकरण का कार्य बरसात के बाद पूर्ण करवा लिया जाएगा. डीएम के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को मनरेगा के नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता मनरेगा को योजनाओं का सतत अनुस्रवण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version