21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पदाधिकारी ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को सौंपा आयुष्मान कार्ड

जिले में 35वें जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य विभाग का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.

किशनगंज. जिले में 35वें जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य विभाग का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने स्टालों का निरीक्षण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि जिला स्थापना दिवस हमें विकास के सफर की याद दिलाता है. यह दिन हमें नए लक्ष्यों को निर्धारित करने और जनसेवा के प्रति समर्पण को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है. स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान कार्ड का वितरण स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर कुल 75 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान रक्तचाप, शुगर, और अन्य बीमारियों की जांच की गई. इसके साथ ही, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किए गए. जिला पदाधिकारी ने स्वयं 70 वर्षीय बुजुर्ग को कार्ड वितरित कर उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया. जिला उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने भी आयुष्मान कार्ड वितरण में भाग लिया और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए जागरूकता स्टाल की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है. यह स्टाल लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.” उन्होंने उपस्थित लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का लाभ उठाने की अपील की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ मुनाजिम, एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों ने जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें