एलपीजी गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिये कई निर्देश
डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एलपीजी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गैस से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई.
किशनगंज.डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एलपीजी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गैस से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई साथ ही साथ पौआखाली के ननकार गांव में हुए गैस सिलेंडर हादसे का भी जिक्र किया गया. डीएम ने एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि वितरण के समय कोई भी सिलेंडर एक्सपायर नहीं होना चाहिए. उन्होंने गैस एजेंसियों से बात करते हुए बताया की यदि उनके क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति या किसी एजेंसी के स्टाफ के द्वारा कलाबाजारी किया जाता है तो एजेंसी का ही दायित्व बनता है और इसपर वो सख्ती से नियंत्रण रखे.जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अग्निशमन और एनडीआरएफ की एक टीम बनाकर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार और जागरूक करने की आवश्यकता है.
बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के सात जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, जिले के सभी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है