डीएम ने वीसी के जरिये अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बच्चों का आधार कार्ड बनाने संबंधी बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आहूत की गयी.
किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बच्चों का आधार कार्ड बनाने संबंधी बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आहूत की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य सभी पदाधिकारी/कर्मी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे. बैठक में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया. आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया. बैठक में जन्म प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा की गयी और बताया गया कि बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड नहीं बनाया जा सकता है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एफिडेविट की आवश्यकता होती है. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी को कहा गया कि हर ब्लॉक में एक रोस्टर बनाकर अपने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद रहेंगे और वहां डीएसओ के प्रतिनिधि भी रहेंगे. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के पश्चात आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है