डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ
जिलाधिकारी विशाल राज ने शुक्रवार को दिघलबैंक पैक्स में पंजीकृत किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य की शुरुआत फीता काटकर किया.
धान की खरीद में बिचैलिए मिले तो होगी सख्त कार्रवाई- विशाल राज दिघलबैंक. जिलाधिकारी विशाल राज ने शुक्रवार को दिघलबैंक पैक्स में पंजीकृत किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य की शुरुआत फीता काटकर किया.पहले दिन दो रैयत व एक ग़ैर रैयत किसानों से 274 क्विंटल धान की खरीदारी की गई. इस मौके पर डीएम श्री राज कहा कि किसान इसके माध्यम से बिना बिचौलिए के अपना धान बेच सकते हैं. धान अधिप्राप्ति के बाद जिला पदाधिकारी ने पैक्स कार्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें स्टॉक पंजी, धान क्रय एवं भुगतान पंजी, प्राप्ति रसीद, सीएससी का संचालन सभी का निरीक्षण किया. वहीं पैक्स प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने पैक्स सीएससी में ही आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की मांग की. जिस पर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही आधार कार्ड सेंटर खोला जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि सीएससी में ही शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा. पैक्स निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी का काफिला भारत- नेपाल सीमा दिघलबैंक चेक पोस्ट पहुंचा. जहां उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र का मुआयना किया.दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने कस्टम ऑफिस खोलने की मांग की. साथ ही साथ नेपाल साइड से सीमा से सटे शराब की दुकान होने की वजह से परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने इस दोनों मामले पर जल्द ही कार्रवाई की बात कही. इस अवसर डीसीओ हरेंद्र कुमार,बीसीओ विभास कुमार, स्थानीय मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, पैक्स प्रबंधक मनीष कुमार सिंह,स्थानीय किसान कमल कुमार अग्रवाल, जलेबी शाह, राजकुमार साह, भानु चौबे, उप मुखिया राजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है