डीएम ने रबी कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में सोमवार कृषि विभाग के द्वारा आयोजित रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024 का आयोजन हुआ.
किशनगंज. शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में सोमवार कृषि विभाग के द्वारा आयोजित रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024 का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम विशाल राज ने किया. मौके पर डीएम ने संबोधन में सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि विभागीय आदेशानुसार सभी लक्ष्य ससमय पूर्ण करे तथा किसानों तक सभी संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायें. जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से रबी फसलों के लक्ष्य की जानकारी दी गयी. मौके पर उन्होंने बीज वितरण ससमय शतप्रतिशत पूर्ण करने को कहा. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, राज्य नोडल धर्मवीर सिंह, सहायक निदेशक, बावास पटना द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को कृषि योजनाओं की जानकारी दी. मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, सभी सहायक निदेशक, उप परियोजना निदेशक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे. कार्यकम में मंच संचालन सहायक निदेशक (शष्य) किशनगंज मो मिराज एवं कृषि समन्वयक सत्येन्द्र कुमार के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है