नियोजन सह व्यवसायिक मेला का डीएम ने किया उदघाटन
एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा में किया गया.
किशनगंज. बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, किशनगंज के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा में किया गया. मेले का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज, उपविकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. नियोजन मेले में कुल 22 कंपनियों के स्टॉल तथा 10 विभागीय स्टॉल लगाये गये. जिसमें विभिन्न पदों हेतु कुल 1437 बायोडाटा प्राप्त किया गया. उनमें से 408 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन हेतु शॉर्ट लिस्ट किया गया. विभागीय स्टॉल द्वारा आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया. मेले के सफल आयोजन में लिपिक सुमित कुमार मिश्रा एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर बलराम पासवान, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार, जिला कौशल प्रबंधक छोटू साहा, यंग प्रोफेशनल मसरूफ अनवर, सभी केवाईपी संचालकों एवं जिला नियोनालय के सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है