13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक ने जिले की ज्वलंत समस्याओं से डीएम को कराया अवगत

डीएम ने उचित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया.

फोटो 25 डीएम को जानकारी देते पूर्व विधायक मुजाहिद आलम प्रतिनिधि, किशनगंज जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला से मुलाकात की. डीएम ने उचित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. श्री आलम ने बताया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज ( डेरामारी/ मोजाबारी) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 09 वीं और 11 वीं क्लास की पढ़ाई प्रारंभ होनी है जिसके लिए 05 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि निर्धारित है. 21 सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 100 अंकों का परिक्षा लिया जायेगा. इस परीक्षा के परीक्षा फल के आधार पर 09 वीं एवं 11 वीं कक्षा में छात्र छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा और 25 अक्तूबर से पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. विद्यालय में सत्र प्रारंभ होने से पहले जिला पदाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुमीत कुमार को सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज, डेरामारी मोजाबारी में स्कूल परिसर से छात्रावास कैंपस तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 03 करोड़ 18 लाख 54 हजार 524 रूपिए से किया जाना है. निर्माण कार्य का जिम्मा बीएसआरडीसी पटना को दिया गया है. निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी ने बताया कि जल्द निर्माण कार्य पूरा करने हेतु बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक से पहल करूंगा. साथ ही पंचायतों में जहां अब तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो पाया है, वहां पर पहल करने का आग्रह किया है ताकि जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें