पोठिया. डीएम विशाल राज ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत के विकास कार्यो,आरटीपीएस काउंटर सहित प्रखंड के अभिलेखों की जांच की. वे सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं जर्जर भवन, वन विभाग की नर्सरी, मतगणना हॉल तथा कार्यालय की वर्तमान स्थिति से रु-ब-रु हुए. उन्होंने इस दौरान बीडीओ मो.आसीफ एवं सीओ मोहित राज को आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके बाद डीएम श्री राज ने टीपीझाड़ी पंचायत स्थित धरती आबा जनजातियां ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगे शिविर का भी निरीक्षण किया गया. वहां लगे स्टॉल पर पहुंच उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जन कल्याण कार्य करने की बाते कही. इसी तरह कोलथा आदिवासी टोला मे भी पहुंच कर लगे शिविर का जायजा लिया. बता दें कि उक्त शिविर मे आयूष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नेत्र रोगी की जांच सहित अन्य स्टॉल लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है