डीएम जिला स्थापना प्रशाखा का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला स्थापना प्रशाखा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया. संधारित विभिन्न पंजियों का संधारण, कर्मियों की उपस्थिति, इत्यादि की जांच की तथा सभी कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:29 PM

किशनगंज. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला स्थापना प्रशाखा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम जिला स्थापना प्रशाखा में संधारित विभिन्न पंजियों का संधारण, कर्मियों की उपस्थिति, इत्यादि की जांच की तथा सभी कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डीएम वहां संधारित संचिका पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, पत्र प्रेषण पंजी, जनशिकायत पंजी, भंडार पंजी,रोकड बही,सेवा पुस्त पंजी,अवकाश पंजी, लॉग बुक,आगत पंजी, निर्गत पंजी, आवंटन पंजी आदि का गहन निरीक्षण किया.

उल्लेखनीय है की कार्यालय में पदस्थापित नियमित कर्मियों के विवरण की जानकारी हेतु सेवा इतिहास पंजी संधारित है, जिसमें कर्मी से संबंधित सभी विवरण यथा जन्म तिथि नियुक्ति तिथि वेतन वृद्धि की तिथि, सेवानिवृत होने की तिथि, लेखा परीक्षा उत्तीर्णता तिथि, स्थायी व अस्थायी पता आदि अंकित होती है.

जिला स्थापना कार्यालय के निरीक्षण के समय स्थापना उप समाहर्ता एवं सभी कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version