डीएम ने ग्रीन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण
किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को ठाकुरगंज में निर्माणाधीन पावर ग्रिड प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया.
ठाकुरगंज(किशनगंज).किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को ठाकुरगंज में निर्माणाधीन पावर ग्रिड प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम श्री सिंगला ने कार्य एजेंसियों के अधिकारियों से इस कार्य को ससमय पूर्ण करने को कहा. साथ ही साथ उन्होंने निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने की भी बात भी कही.निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी श्री सिंगला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पावर ग्रिड के निर्माण से ठाकुरगंज सीमावर्ती क्षेत्र में बिजली की समस्या के साथ लोग वोल्टेज की भी समस्या से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पूरी तरह निजात मिल जायेगी. श्री सिंगला ने बताया कि जिले में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली कटौती,लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है. मांग के अनुरूप बिजली सप्लाई भी कम है. इसलिए विभिन्न ग्रिडों का निरीक्षण किया जा रहा है.ताकि लोगों को बढ़ती गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज में रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण हेतु प्रयास जारी है. जल्द आरओबी निर्माण की दिशा में कवायद आरंभ की जाएगी निरीक्षण के दौरान जिला अधीक्षण अभियंता वैभव चंद्रा,सहायक कार्यपालक अभियंता (संचरण) सर्वेश कुमार,सहायक अभियंता (असैनिक) निशांत नवीन, बीडीओ सुमित कुमार,अंचल निरीक्षक सज्जाद आलम के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है