16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिले डीएम, अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. डीएम श्री राज प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के सुहिया गांव में रेतुआ नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया.

टेढ़ागाछ. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। डीएम श्री राज प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के सुहिया गांव में रेतुआ नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ टेढ़ागाछ बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, एएसआई सरोज कुमार सिंह, मुखिया आदि मौजूद थे. जिला पदाधिकारी ने उच्च माध्यमिक विद्यालय रहमतपुर का भी निरीक्षण किया.इधर प्रखंड मुख्यालय में घंटों तक जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार, सतीश कुमार से बिंदुओं पर पूछताछ की और कई फाइलों का अवलोकन किया. इसके जिलाधिकारी ने फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. फरियादी पांडव लाल ने जिलाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र स्थित चिल्हनियां पंचायत के देवरी खास में कटाव रोधी कार्य नहीं होने की शिकायत की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल उपाय करने का भरोसा दिलाया. बातचीत में जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया, देवरी खास एवं डाकपोखर पंचायत स्थित हरहरिया गांव में नदी का कटाव हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद स्थायी रूप से कटाव रोधीकार्य हो पायेगा. तत्काल विभाग प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें