डीएम ने तीन सदस्यीय टीम को जांच का दिया आदेश, तीन दिनों के अंदर देंगे जांच रिपोर्ट

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन करते हुए टीम को निर्देश दिया गया कि घटना की जांचकर प्रतिवेदन सुस्पष्ट मंतव्य के साथ तीन दिनों के अंदर उपलब्ध करायेंगे ताकि दोषियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 7:52 PM

किशनगंज.शुक्रवार को अपराह्न 02:10 बजे किशनगंज जिला के किशनगंज सदर प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वाटोली, महीनगांव के कुल 59 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक व परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल, किशनगंज में ईलाज हेतु लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीईओ, एसडीओ, डीपीआरओ, एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा तत्काल इन सभी छात्र-छात्राओं का ईलाज प्रारंभ किया गया. चिकित्सकों के द्वारा पाया गया कि इन 59 बच्चों में 01 बच्चे के पेट में दर्द तथा 02 बच्चों को उल्टी से संबंधित समस्या थी. शिक्षक एवं परिजनों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में मिड डे मिल भोजन करने के बाद बच्चों की तबियत खराब हुई है. सदर अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों एवं मेडिकल कर्मियों के द्वारा फौरी तौर पर बच्चों का ईलाज किया गया. जिसमें 56 बच्चें सामान्य थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना के संबंध में तत्काल मध्याह्न भोजन आपूर्तिकर्ता, स्वयं सेवी संस्थान जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक सुधार मंच एवं प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित विद्यालय मड़वाटोली से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इस घटना पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन करते हुए टीम को निर्देश दिया गया कि घटना की जांचकर प्रतिवेदन सुस्पष्ट मंतव्य के साथ तीन दिनों के अंदर उपलब्ध करायेंगे ताकि दोषियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version